मुरादाबाद में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 150 दिव्यांगजनों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाना और समाज में उनके प्रति सम्मान व संवेदनशीलता का संदेश देना था। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के लो विजन डिपार्टमेंट द्वारा संचालित सीबीआर प्रोजेक्ट की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। विभाग की प्रमुख स्पृह़ा यादव ने बताया कि एक वर्ष पहले शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत पूर्ण एवं आंशिक नेत्रहीन व्यक्तियों को मोबिलिटी ट्रेनिंग, किचन मैनेजमेंट, मोबाइल मैनेजमेंट, ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, फील्ड टीम गांव-गांव जाकर दिव्यांगजनों को होम मैनेजमेंट और स्वावलंबन का प्रशिक्षण देती है। जिन लोगों को तकनीकी उपकरणों से सहायता नहीं मिल पाती, उन्हें स्मार्ट स्टिक और केन की मदद से सुरक्षित आवागमन सिखाया जाता है। इस अवसर पर जिला नेत्र चिकित्सालय की यूडीआईडी कार्ड टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस टीम में नेत्र, हड्डी और मानसिक रोग विशेषज्ञ तथा सहायक शामिल हैं, जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संस्थान की ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सामान्य और आदर का भाव विकसित करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ‘प्रोजेक्ट स्नेह’ के तहत एक पुनर्वास केंद्र चलाया जाता है, जहां दिव्यांगजनों को “स्नेहवीर” नाम देकर हस्तकला प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ा जाता है। ब्रेल शिक्षा के माध्यम से कई बच्चों को सामान्य और ब्लाइंड स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया। इन बच्चों को कार्यक्रम के दौरान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीआरसी लखनऊ से श्री विकास ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं है। डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. विनू मान को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आफरीन शोएब अख्तर ने किया, जबकि गरिमा सिंह को सफल संयोजन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीआरसी लखनऊ, सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान और प्रोजेक्ट स्नेह के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।
https://ift.tt/iZsKbzY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply