DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीवी रमन, खालसा और सरदार पटेल समेत सात कॉलेज डीबार:यूपी बोर्ड ने जारी की संदिग्ध स्कूलों की सूची नहीं बन पाएंगे परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डीबार स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है। शहर में सात स्कूलों को डीबार किया गया है। इन स्कूलों में सीवी रमन इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज गोविंद नगर, किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज पतारा, शैलेंद्र सिंह इंटर कॉलेज महाराजपुर, सरदार पटेल इंटर कॉलेज जरौली, राजमाता इंटर कॉलेज हरदेव नगर जरौली और जेएस इंटर कॉलेज रविदासपुरम गुजैनी शामिल है। यह वह संदिग्ध स्कूल है, जहां पर बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं। पूर्व में हुई परीक्षाओं में अनियमितता मिलने पर इन पर यह कार्रवाई की गई है। 162 आपत्तियां आईं बोर्ड के द्वारा जिले में 117 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई है। चार दिसंबर इन केंद्रों पर 162 आपत्तियां आ चुकी हैं। इन सभी आपत्तियों पर जिला स्तरीय कमेटी विचार करके बोर्ड को भेजेगी। बताते चले इस बार आई आपत्तियां में किसी स्कूल का सेंटर 30 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। तो कहीं छात्र क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों को केंद्र आवंटित करा गया है। 10वीं बोर्ड में 4208 बच्चों का कम हुआ नामांकन
कानपुर नगर में जिले में सत्र 2023-24 में 10वीं में 50,434 और 12वीं में 45,768, सत्र 2024-25 में 10वीं में 46,672 और 12वीं में 47,616, सत्र 2025-26 में 10वीं में 46,226 और 12वीं में 44,829 छात्र छात्राओं का नामांकन हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि तीन सत्र की तुलना में इस बार 10वीं में 4208 बच्चों का नामांकन घटा है। छात्र का स्थायी शिक्षा संख्या यानी पेन जेनरेट हो जाने से पंजीयन के समय आवंटित पेन दर्ज करते ही वो छात्र पूर्व में कहां प्रवेशित है। इसका पता चल जाता है। इससे नामांकन का दोहराव रोकने में मदद मिल जाती है।


https://ift.tt/5RCtbcO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *