चित्रकूट में सीवर लाइन निर्माण में लगी एजेंसी की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। अच्छे बाईपास पर सड़क धंसने से एक ट्रक का आधा हिस्सा उसमें समा गया। इस घटना से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि उसी समय पास से गुजर रहे दो चार पहिया वाहन बाल-बाल बच गए। यह घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र के अच्छे बाईपास पर सीवर चेंबर के ठीक बगल में हुई। ट्रक चालक राजू ने बताया कि अचानक सड़क धंस गई और ऐसा लगा मानो पूरा ट्रक ही जमीन में समा जाएगा। उन्होंने बड़ी मुश्किल से ट्रक को पलटने से बचाया। यदि ट्रक पलट जाता, तो 4 से 6 लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चित्रकूट में विकास कार्य कर रही निर्माण एजेंसियां लगातार लापरवाही बरत रही हैं। सीवर लाइन निर्माण में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। सतना जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद मातहत अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के जिम्मेदार मनमानी कर रहे हैं। सड़क में धंसे ट्रक को देखकर श्रद्धालुओं और वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/3qPCzIu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply