हमीरपुर में गुरुवार को एक युवक की सीमेंट मिक्सर मशीन में गिरकर मौत हो गई। वह सीमेंट की बोरी मिक्सर प्लांट में पलट रहा था, तभी संतुलन बिगड़ा और वह मशीन में गिर गया। युवक गिट्टी-मौरंग और सीमेंट के साथ मिक्स हो गया। मशीन में लगे ब्लेड से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और मौजूद कई कर्मचारी भाग निकले। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्लांट को सील करा दिया। मौत की सूचना पाकर युवक का परिवार पहुंचा। शव की हालत देखकर पत्नी बेसुध हो गई। वह प्लांट पर चढ़ गई। सिर पर हाथ रखकर रोती रही। हंगामे की आशंका को देखते हुए फोर्स तैनात है। हादसे की 3 तस्वीरें… अब जानिए कैसे हुआ हादसा… सीधे मशीन में जा गिरा बब्बू निषाद
हादसा जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर कछेछा स्थित साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुआ। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बब्बू निषाद (35) रोज की तरह अपनी ड्यूटी कर रहा था। प्लांट में उसकी जिम्मेदारी मिक्सर मशीन में सीमेंट की बोरियां डालने की थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बब्बू अपने साथियों के साथ सीमेंट की बोरी मशीन की ओर ले जा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे वह सीधे मशीन के अंदर जा गिरा। साथी मजदूरों ने शोर मचाते हुए मशीन बंद करने की कोशिश की, लेकिन पल भर में बब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। मशीन की रफ्तार इतना तेज थी कि शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और मौरंग-गिट्टी के साथ मिक्स हो गया। प्लांट में भगदड़, कई कर्मचारी भागे
हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी बुरी तरह घबरा गए। कई लोग डर के कारण तुरंत प्लांट से बाहर भाग निकले। मौके पर मौजूद मजदूरों ने कंपनी पर सुरक्षा मानकों की कमी का आरोप भी लगाया। घटना की पुलिस ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद मिक्सर मशीन में फंसे शव के टुकड़ों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 15 साल से मजदूरी करता था बब्बू
ग्रामीणों के अनुसार, बब्बू निषाद पिछले कई वर्षों से प्लांट में मजदूरी कर रहा था। दो बच्चे हैं। एक 12 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है। गुरुवार को भी रोज की तरह वह काम पर गया था। परिजन हादसे की खबर सुनते ही बदहवास हो गए और प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। गांव के लोगों और परिवार ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद ठेकेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि वह यहां प्लांट की देखरेख करता है, जबकि प्लांट के मालिक पंकज श्रीवास्तव हैं। दोपहर बब्बू प्लांट में सीमेंट डाल रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह मिक्सर में गिरा गया। —————————- ये खबर भी पढ़िए- ‘मेरी वाइफ को कोई होटल ले जाए, मुझे पसंद नहीं’, VIDEO बनाकर जान दी वाराणसी में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जान दे दी। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौत से पहले युवक ने बाइक चलाते हुए साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया। युवक ने पत्नी के साथ अपने संबंधों और 498A (दहेज उत्पीड़न) कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की। यह भी कहा कि पत्नी का एक लड़के से अफेयर है। वह बेटे से भी नहीं मिलने दे रही है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/TFc5Uea
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply