जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने खाद तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा के पास चेकिंग के दौरान 10 बोरी यूरिया खाद और दो साइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के निकट की गई। मिली जानकारी के अनुसार, मोहाना पुलिस और एसएसबी की टीम सीमा क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो साइकिलों पर यूरिया खाद की बोरियां लदी हुई सीमा की ओर ले जाई जा रही थीं। टीम को देखते ही संदिग्ध मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस और एसएसबी ने मौके की तलाशी ली, जहां से 10 बोरी यूरिया खाद और दो साइकिलें बरामद हुईं। आशंका जताई जा रही है कि इस यूरिया खाद को अवैध रूप से सीमा पार नेपाल ले जाने की तैयारी थी। सीमावर्ती इलाकों में यूरिया खाद की तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। खेती के मौसम में खाद की बढ़ती मांग के कारण तस्कर सक्रिय हो जाते हैं और सीमावर्ती गांवों के रास्ते खाद को बाहर भेजने का प्रयास करते हैं। प्रशासन द्वारा ऐसी गतिविधियों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। पुलिस के अनुसार, बरामद सामान को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि खाद कहां से लाई गई थी और इसमें कौन लोग शामिल हैं। तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसएसबी ककरहवा के जवानों के साथ मोहाना थाना पुलिस की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्र में चेकिंग और निगरानी आगे भी जारी रहेगी। खाद, उर्वरक और अन्य जरूरी वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/VBeoj7i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply