DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीबीआई अफसर बनकर आईटीबीपी जवान से 24 लाख उड़ाए:दिल्ली के कनाट प्लेस में महिलाओं संग बदसलूकी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया

आईटीबीपी के जवान को साइबर ठगों ने टेलीकॉम और केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर 24 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने जवान को यह कहकर डरा दिया कि उसका मोबाइल नंबर दिल्ली के कनाट प्लेस इलाके में महिलाओं के साथ बदसलूकी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों में इस्तेमाल हुआ है। जवान की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले टेलीकॉम विभाग का अफसर बनकर डराया
उत्तराखंड के पोस्ट नरगोली, गांव दौलीगाड़ के रहने वाले महेश चंद उपाध्याय आईटीबीपी के बुखारा कैंप में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को उन्हें एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी संदीप बताया। उसने कहा कि आपकी आईडी से निकले एक नंबर का इस्तेमाल दिल्ली में महिलाओं के साथ गलत हरकतों के लिए किया जा रहा है। इसी आधार पर आपका मोबाइल नंबर बंद किया जाएगा। क्राइम ब्रांच और फिर सीबीआई वाला बनकर किया कॉल ट्रांसफर
जवान ने साफ कहा कि वह नंबर उनका नहीं है। इसी बीच कॉल अचानक ट्रांसफर हो गई। दूसरी तरफ खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति आया। थोड़ी देर बाद उसने कॉल एक तीसरे शख्स को जोड़ दी, जिसने अपना नाम आनंदराज बताया और खुद को सीबीआई से जुड़ा बताया। मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर खाते से निकलवा लिए पैसे
कथित सीबीआई अफसर ने कहा कि आपकी आईडी से कनाट प्लेस में बैंक खाता खुला है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। यह गंभीर मामला है और इसकी जांच शुरू होगी। घबराए जवान ने कॉल करने वालों के बहकावे में आकर अपनी पत्नी हेमा उपाध्याय के बैंक खाते से पहले 48,999 रुपये भेज दिए। इसके बाद 30 हजार, फिर 29 अक्टूबर को 90 हजार रुपये भेजे। अंत में एसबीआई कैंट शाखा से 22 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। कुल 24 लाख रुपये लेकर गायब हुए ठग
इस तरह करीब 24 लाख रुपये साइबर ठग अपने खातों में खींच ले गए। जवान की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रांजेक्शन व कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।


https://ift.tt/3a7CQ4k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *