सीतापुर के रेउसा विकास खंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की लगातार बिगड़ती तबीयत से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार रात आठ छात्राओं के अचानक बीमार होने की घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार शाम को फिर पांच और छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गई। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार,गुरुवार रात खाना खाने के बाद आठ छात्राओं को तेज पेट दर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी। शुक्रवार को जब समिति की अध्यक्ष एवं सीडीओ विद्यालय में जांच कर रही थीं, तभी दो छात्राएं निधि और साक्षी की हालत अचानक बिगड़ गई। दोनों को पहले रेउसा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ठीक उसी दौरान शाम होते-होते गीता, आंचल और शिल्पी नाम की तीन और छात्राएं भी समान लक्षणों के साथ बीमार हो गईं। सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से विद्यालय प्रशासन से लेकर जांच टीम तक में अफरा-तफरी मच गई। परिजन मौके पर पहुंचकर बच्चियों को जिला अस्पताल ले गए, जहां सभी का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी छात्राओं में समान लक्षण पाए जा रहे हैं और कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। अब तक 24 घंटे के भीतर विद्यालय की 13 छात्राएं बीमारी के समान लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच चुकी हैं, जिससे विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और किसी भी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों ने सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ी नाराज़गी जताई है।
https://ift.tt/tQWjID8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply