सीतापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर गुरुवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीतापुर जनपद से बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। सीतापुर से कुल 430 रोडवेज बसों के माध्यम से लाभार्थियों को लखनऊ भेजा जाएगा। ये बसें गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिसकर्मियों की निगरानी में अलग-अलग स्थानों से रवाना होंगी। जनपद के 18 ब्लॉकों से कुल 21 हजार 600 लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लाभार्थियों की संख्या और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के 139 स्थलों पर रोडवेज बसें पहले ही पहुंचा दी गई हैं, ताकि समय से सभी लाभार्थियों को बसों में बैठाकर रवाना किया जा सके। प्रत्येक बस में एक-एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है, जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जोन और सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सीतापुर से लखनऊ मार्ग तक भारी वाहनों की आवाजाही पर गुरुवार सुबह 6 बजे से अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। इससे बसों को बिना किसी रुकावट के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जा सके। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस बल को मार्ग पर तैनात किया गया है, जो यातायात को नियंत्रित करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों के लिए पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लाभार्थियों को सुरक्षित वापस लाने की भी पूरी योजना तैयार की गई है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात प्रतिबंधों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
https://ift.tt/IcA8tCd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply