सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने बुधवार को बेहटा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में अभिलेखों का सावधानीपूर्वक अवलोकन किया गया तथा आवश्यक उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई। फोकस लैम्प न मिलने और कई कमियों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्टाफ की लापरवाही को गंभीर मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। अनुपस्थित एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। वहीं, कार्यों में रुचि न लेने पर सीएचओ की वार्षिक वृद्धि में पाँच प्रतिशत कटौती करने के निर्देश दिए। आशा कार्यकर्ता को भी लापरवाही पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने को कहा गया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बीपीएम, बीसीपीएम और बैम पर कार्य में उदासीनता पाए जाने पर 15 दिन का वेतन काटने को कहा गया, जबकि प्रभारी अधिकारी की लापरवाही पर एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। एमओआईसी का एक दिन का वेतन काटने और स्टाफ नर्स को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने आवश्यक दवाओं, जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी देने और काउंसलिंग की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/iy9AeMn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply