सीतापुर के रेउसा थाने में मंगलवार को थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की विशेष बैठक आयोजित कर सख्त हिदायतें दीं। सर्दियों के दौरान चोरी, लूट व अन्य आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी की आशंका तथा आगामी पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से यह “हिस्ट्रीशीटर पाठशाला” लगाई गई। थाने में कुल 92 हिस्ट्रीशीटरों ने उपस्थित होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। बैठक में थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपनी मोबाइल लोकेशन पुलिस को भेजेंगे। साथ ही, हर व्यक्ति को यह भी बताया गया कि यदि किसी कारणवश उन्हें क्षेत्र से बाहर जाना पड़े, तो पहले थाने को सूचना देना अनिवार्य होगा। पुलिस ने यह भी साफ किया कि क्षेत्र से बाहर जाने का कारण भी बताना आवश्यक है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति चोरी, लूट, अवैध शराब, जुआ, मारपीट या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया गया, तो उसके विरुद्ध नए BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में अराजकता फैलाने वालों, गुटबाजी करने वालों या किसी भी प्रकार के उत्पात मचाने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम ने अपराधियों को यह भी समझाया कि पुलिस अब डिजिटल निगरानी, मोबाइल सर्विलांस और CCTV फुटेज के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रख रही है। किसी भी तरह की गलत गतिविधि तुरंत पकड़ी जाएगी। बैठक के अंत में थानाध्यक्ष ने सभी को कानून का पालन करने, समाज में शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी पुलिस को देने की सलाह दी। रेउसा थाने में लगी इस “हिस्ट्रीशीटर पाठशाला” के दौरान पुलिस की सख्ती और निगरानी के नए तरीकों को देख अपराधियों में स्पष्ट रूप से खौफ देखा गया। यह पहल सर्दियों में अपराध नियंत्रण और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
https://ift.tt/jk6ZQCV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply