सीतापुर के लहरपुर तहसील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की। बृहस्पतिवार शाम को सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब और बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। यह कार्रवाई कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम कुली मोहम्मदपुर में की गई, जहां राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 24 (तालाब) एवं गाटा संख्या 27 (बंजर भूमि) पर अवैध कब्जा किया गया था। दोनों गाटों का कुल रकबा लगभग 0.081 हेक्टेयर बताया जा रहा है। आरोप है कि नगर के मोहल्ला ताड तले निवासी अब्दुल हफीज पुत्र अब्दुल वाहिद द्वारा सरकारी भूमि पर पिलर और नींव भरकर अवैध निर्माण कर प्लॉटिंग कर कब्जा कर लिया गया था। जानकारी के अनुसार तहसील दिवस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के निस्तारण के तहत राजस्व टीम द्वारा जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद राजस्व निरीक्षक अमर सिंह और लेखपाल पवन यादव की अगुवाई में बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान तालाब और बंजर भूमि से पिलर, नींव और अन्य निर्माण सामग्री हटाई गई। राजस्व टीम ने मौके पर ही भूमि को चिह्नित करते हुए दोबारा अतिक्रमण न होने की चेतावनी दी। लेखपाल पवन यादव ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और कार्रवाई को देखते रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें और यदि कहीं अवैध कब्जा है तो स्वयं हटा लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/mMx4XfC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply