सीतापुर में बीती 23 दिसंबर को पेशी पर आये बंदी द्वारा आरक्षी का हाथ छुड़ाकर फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सीओ सिटी विनायक भोंसले के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई। पुलिस के अनुसार 25,000 रुपए का इनामिया अभियुक्त लवकुश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र मिश्रा, निवासी कोड़रा मजरा सिरसा थाना बिसवां को बहुगुणा चौराहे से हाइवे की ओर जाने वाली सर्विस लेन के किनारे स्थित तिराहे से गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी ने बताया कि अभियुक्त 23 दिसंबर 2025 से न्यायिक अभिरक्षा से फरार चल रहा था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी द्वारा उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लवकुश मिश्रा का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि अभियुक्त पर सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और बाराबंकी जनपदों में कई थानों में मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अश्मित भारती, कांस्टेबल रवि सिंह, कांस्टेबल आशीष मौर्या सहित स्वाट/सर्विलांस टीम के निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद शुक्ला व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/RZIJyxe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply