सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के केसरा ग्राम में एक युवक का शव शुक्रवार की शाम गांव की मुन्ना की बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शोभित पुत्र धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शोभित बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे घर से निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे मृतक के बाबा मोल्हे मुन्ना की बाग की ओर गए, जहां उन्होंने शोभित का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका देखा। यह दृश्य देख वह घबरा गए और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मछरेहटा प्रभारी प्रभात गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और घटनास्थल की घेराबंदी कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी प्रभात गुप्ता ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, ताकि युवक की मौत के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
https://ift.tt/VIXK7Bk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply