सीतापुर के सदरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब तालाब किनारे स्थित 15 फीट गहरी खाई में एक युवक का शव बाइक समेत पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों के बीच फैलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी थाना सदरपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके से मिले पहचान पत्र (IE कार्ड) के आधार पर मृतक की शिनाख्त अनुज वर्मा के रूप में हुई है। अनुज वर्मा लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का निवासी था और बहराइच में एक मोबाइल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि युवक किसी काम से बहराइच गया हुआ था और देर रात वापस लखनऊ लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। आशंका है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेतों की ओर जाते समय खाई में बाइक और शव दिखाई देने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे वाली सड़क पर रात में यातायात कम होता है और अंधेरा अधिक रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना भेज दी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
https://ift.tt/tR1oprL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply