सीतापुर में घने कोहरे के चलते शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मछरेहटा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीहट बीरम हाटबाजार के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक सामने आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे और दो शिक्षकों को हल्की चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे के समय बस में कुल 28 बच्चे सवार थे, जिससे घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, बीहट बीरम स्थित आर.जे.जे. स्कूल की बस रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह का घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम थी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे और लाइट न ही हेडलाइट जल रही थी। जिसके कारण बस चालक को वाहन दिखाई नहीं दिया और बस ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर होते ही बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक ने किसी तरह वाहन को संभालते हुए बस को सड़क किनारे रोका। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत घायल बच्चे और शिक्षकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उनकी चोटों को सामान्य बताया। इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को कब्जे में ले लिया है। मछरेहटा पुलिस का कहना है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसा हुआ है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को गंभीर चोट न आने से बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से कोहरे के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप व लाइट लगाने की सख्ती से पालना करवाने की मांग की है।
https://ift.tt/AT5yZJz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply