सीतापुर के लहरपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार शाम को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम नेवादा एवं ग्राम सरावां में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करवाए है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम नेवादा गनेशपुर में गाटा संख्या 982 रकबा 0.028 हेक्टेयर के आंशिक भाग तथा गाटा संख्या 983 रकबा 0.101 हेक्टेयर नवीन परती भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। यह निर्माण रईस पुत्र मोहम्मद हुसैन प्रबंधक एवं सत्तार पुत्र मेहदी हसन द्वारा मदरसा हुसैनिया तक मिलुल उलूम के नाम से कराया गया था। जांच में उक्त निर्माण को अवैध पाया गया, जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा बुलडोजर की मदद से अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कराया गया। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के ग्राम शेरपुर सरावां में गाटा संख्या 1030 रकबा 0.174 हेक्टेयर नवीन परती भूमि के आंशिक भाग पर अबरार पुत्र नजर मोहम्मद निवासी ग्राम पंडित पुरवा द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया। इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उक्त अवैध निर्माण को हटाया। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कब्जेदारों द्वारा विरोध किए जाने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मुस्तैदी से तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन की सख्ती का संदेश गया है। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अभियान जारी रखते हुए ऐसे सभी अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Mw3dS4i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply