सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में उनके साथ बाइक पर सवार दो बेटियां सुरक्षित बच गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, गोंधिया गांव के पास हरीश मिश्रा अपने 15 वर्षीय पुत्र तनमन मिश्रा और दो बेटियों के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। गोंधिया गांव के मोड़ पर सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सभी सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को कुचल दिया। ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि, दोनों बेटियां इस भीषण हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तंबौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक हरीश मिश्रा के घर में शोक का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/TlpuBjO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply