सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर संकटा देवी मंदिर परिसर में महिला से मंगलसूत्र चोरी की वारदात ने सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है। रमईनगर निवासी सुनीता देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उनके गले से लगभग 14 ग्राम का मंगलसूत्र (कीमत करीब 2 लाख) भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर लिया गया। पीड़िता ने बताया कि दोपहर करीब 12:20 बजे वह मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं। इसी दौरान भीड़ में खड़ी एक महिला उनके पास पहुंची और कहा कि मंदिर में कई लोगों की चैन स्नैचिंग हो गई और आप अपना मंगलसूत्र निकालकर पर्स में रख लो। महिला ने उसकी बात मानकर महिला नेअपना मंगलसूत्र निकालकर पर्स में रख दिया और कुछ देर बाद उसका मंगलसूत्र गायब हो गया। वारदात के बाद जब उन्हें इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल मंदिर से बाहर सुरक्षा बूथ पर सूचित किया। इस बीच पुलिस ने मंदिर परिसर व गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।फुटेज में तीन संदिग्ध महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जो घटना से ठीक पहले पीड़िता के आसपास मौजूद थीं और उनसे बातचीत करते हुए भी नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में उनके चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस के अनुसार फुटेज को और साफ कराने तथा अन्य कोणों से मौजूद कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की जा रही है। मंदिर परिसर में बने महिला सहायता बूथ के पास ही घटना होने से श्रद्धालुओं में रोष है। उनका कहना है कि दोपहर के समय जब भीड़ ज्यादा रहती है, उस समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए, ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सके। महमूदाबाद कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है, प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है और फुटेज की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JLz1Duw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply