सीतापुर में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। सोमवार देर रात भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे, बल्कि उनका संचालन परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा। इन कक्षाओं के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे, ताकि छात्रों को अत्यधिक ठंड और सुबह के घने कोहरे से बचाया जा सके। प्रशासन का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जनपद में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही शीतलहर और घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
https://ift.tt/TrEcyuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply