सीतापुर के अटरिया थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डालीगंज (गोमतीनगर) से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26504 अटरिया क्षेत्र में नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग संख्या 39-सी के पास अचानक सामने आए एक मवेशी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेन को सुरक्षा कारणों से अटरिया रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रोका गया। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को स्थिति की जानकारी देकर शांत कराया। अटरिया स्टेशन मास्टर संजय सिंह ने बताया कि मवेशी के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। रेलवे की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के अगले हिस्से को अस्थायी रूप से बांधकर सुरक्षित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और बड़ा नुकसान टल गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। हादसे के दौरान ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण भी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हुई। रेलवे प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मवेशी अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रेन के रवाना होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
https://ift.tt/ytICzOT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply