सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर मजरा गुरधपा में लापता युवती का शव तालाब में मिलने के मामले में पुलिस की उलझन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझा दिया है। डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किए गए पोस्टमार्टम में युवती की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए उसकी मौत तालाब में डूबने से होना बताया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। गौरतलब है कि शिवानी (19 वर्ष) पुत्री शिशुपाल यादव गुरुवार दोपहर से लापता थी। परिजनों की सूचना पर हरगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। शुक्रवार देर रात गांव के पास स्थित घर से करीब 500 मीटर दूर तालाब से उसका शव बरामद हुआ था। वही कुछ दूरी पर उसकी चप्पले बरामद हुई थी। शव मिलने के बाद पिता शिशुपाल यादव ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को डॉक्टरों के एक पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि युवती के शरीर के अंदर पानी पाया गया, जो डूबने से मौत की पुष्टि करता है। डॉक्टरों के अनुसार शव पर संघर्ष या हिंसा के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि युवती की मौत किसी बाहरी हमले के कारण नहीं, बल्कि तालाब में डूबने से हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। हरगांव थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो गई है, फिर भी पुलिस अन्य आवश्यक जांच औपचारिकताएं पूरी कर रही है। एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/oThrjVu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply