सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में तैनात दलपतपुर चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर एक मुकदमे से नाम निकालने के बदले हजारों रुपये की अवैध मांग करने का आरोप है। यह कार्रवाई एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। वायरल ऑडियो के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति और चौकी इंचार्ज के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। इसमें दरोगा कथित तौर पर मुकदमे में राहत दिलाने और नाम निकालने के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी। ऑडियो में दरोगा स्पष्ट रूप से कहते सुनाई दे रहे हैं कि “थोड़ा-बहुत खर्चा देना पड़ेगा, तभी काम होगा।” वह यह भी कहते हैं कि मामला धीरे-धीरे निपटा दिया जाएगा, अभी ठंडा होने दो। रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज कथित रूप से पीड़ित से 10 से 20 हजार रुपए तक की रकम की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह मामला इलाके की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और बाद में उसकी पिटाई से जुड़ा है। इस मामले में अभियोग पंजीकृत होने के बाद चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार ही विवेचना कर रहे थे। ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने तुरंत संज्ञान लिया। प्राथमिक जांच के आधार पर उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। एसपी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार, दबाव और अवैध वसूली जैसे मामलों में किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/ANwRu6q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply