सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में पुरानी कहासुनी को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। यह घटना एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कस्बा मिश्रिख स्थित यूनुस कबाड़ी की दुकान पर राहुल नामक युवक काम करता है। मोहल्ले का जीतू नामक युवक ऑटो का सामान लेने दुकान पर आया था। इस दौरान जीतू ने राहुल पर कुछ टिप्पणी की, जिससे दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद जीतू ने फोन कर अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। कहासुनी के बाद राहुल वहां से पास के पेट्रोल पंप की ओर चला गया। कुछ देर बाद जीतू के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और राहुल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव के दौरान राहुल ने एक हमलावर के हाथ में काट लिया। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। राहुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यूनुस कबाड़ी ने बताया कि राहुल उनके यहां काम करता है। कुछ दिन पहले जीतू से मोहल्ले में उसकी कहासुनी हुई थी। रविवार को काम पर आने के बाद जीतू के परिवार के लोग उसे फिर से भला-बुरा कह रहे थे। यूनुस के अनुसार, उन्होंने राहुल को समझा-बुझाकर घर भेज दिया था, लेकिन रास्ते में जीतू के परिवार के लोगों ने उसे पेट्रोल पंप के पास रोककर बुरी तरह पीटा। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि राहुल की ओर से तहरीर मिली है और मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/0FV36M1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply