सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के महादेव अटरा गांव में स्थित शारदा सहायक डबल नहर के पुल के नीचे शनिवार देर शाम एक तेंदुए का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुल के पास झाड़ियों के बीच पड़े तेंदुए के शव को देखा, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना प्राप्त होते ही डीएफओ नवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया और जांच शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेंदुए के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट, फंदे या शिकार के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रही है। वन विभाग द्वारा मृत तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि वर्तमान समय में क्षेत्र में वन्य जीवों के बीच कैनाइन डिस्टेंपर (Canine Distemper) नामक एक गंभीर वायरल बीमारी फैलने की जानकारी सामने आ रही है। यह बीमारी मुख्य रूप से कुत्तों और अन्य मांसाहारी वन्य जीवों को अपनी चपेट में लेती है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत इसी बीमारी के कारण हुई हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। तेंदुए का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग अपने बच्चों और पशुओं को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास मौजूद अन्य वन्य जीवों की निगरानी भी शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/vANiERz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply