सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली में तीन बहनों के इकलौते भाई के अचानक लापता होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मासूम के गायब होने की खबर से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण भी बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुरेश निषाद का लगभग 8 वर्षीय पुत्र अबीत रविवार 7 तारीख की सुबह करीब 10 बजे घर से बाहर निकला था। उस समय परिजनों को लगा कि वह रोज की तरह आसपास ही खेल रहा होगा, इसलिए किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब दोपहर करीब 3 बजे तक बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद परिवार के लोग और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। खेत-खलिहान, गांव की गलियां, रिश्तेदारों के घर, तालाब के आसपास और आने-जाने वाले रास्तों पर देर शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन मासूम का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिजनों की बेचैनी और बढ़ती चली गई। सोमवार देर शाम तक जब खोजबीन पूरी तरह असफल रही, तब बच्चे के पिता सुरेश निषाद ने थाना थानगांव में पहुंचकर तहरीर के माध्यम से बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि अबीत तीन बहनों के बीच इकलौता भाई है, जिसके कारण पूरा परिवार उससे बेहद जुड़ा हुआ है। बच्चे के लापता होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बहनें भी सदमे में हैं। गांव में हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा है और अपने स्तर से खोज में मदद करने की बात कह रहा है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है, साथ ही संभावित स्थानों पर पूछताछ और तलाश अभियान भी तेज किया गया है। फिलहाल मासूम की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस और परिजन दोनों ही प्रयासरत हैं।
https://ift.tt/GRXQlhS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply