सीतापुर में रामकोट कस्बा मार्ग चौड़ीकरण और नाला निर्माण को लेकर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर रामकोट कस्बा चौराहे पर चला है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में मकानों के साथ-साथ 12 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क को जाम मुक्त करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन के अनुसार रामकोट कस्बा चौराहा लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहा था। सड़क की चौड़ाई कम होने और दोनों ओर अवैध अतिक्रमण के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत सड़क के दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ाई में बने अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान सदर तहसील के अधिकारी महेंद्र तिवारी सहित, नगर पंचायत कर्मी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाने की बात भी प्रशासन द्वारा कही गई है। नायाब तहसीलदार महेंद्र तिवारी का कहना है कि यह तोड़फोड़ पूरी तरह अवैध कब्जों के खिलाफ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्य को जारी रखा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण जनहित से जुड़ा कार्य है, जिसे किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा। इससे न सिर्फ जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या भी दूर होगी। प्रशासन का कहना है कि मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रामकोट कस्बा चौराहे पर यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। वहीं, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई
https://ift.tt/RVst2cO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply