फतेहपुर, बाराबंकी। सीतापुर जनपद के जयपालपुर गांव के पास हाईवे किनारे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ढाबे पर खाना खाने के बाद पैदल लहुरियान गांव की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गांव निवासी अमित कुमार अवस्थी पुत्र कैलाश नाथ तथा उनके ममेरे भाई राहुल शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लहुरियान गांव निवासी तनिष्क गुप्ता पुत्र गोविंद शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। अटरिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार बस व चालक की तलाश की जा रही है। बुधवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अमित का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
https://ift.tt/wxdrIQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply