सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार 13 वर्षीय मासूम बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, पिसावा थाना क्षेत्र के माल्हा गांव निवासी विवेक कुमार शुक्ला अपने 13 वर्षीय बेटे अनुभव शुक्ला को लेकर कपड़े खरीदने के लिए महोली आए थे। खरीददारी के बाद दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक महोली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चड़रा गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम अनुभव शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता विवेक कुमार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही महोली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू कराया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बस की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मासूम बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।
https://ift.tt/S2mKitD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply