सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद शनिवार को लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में मातम पसरा रहा। पोस्टमार्टम के बाद जब अख्तर खाँ उर्फ छोटे और उनके बेटे मैसर खाँ के शव उनके घर पहुंचे, तो घर में कोहराम मच गया। महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। शवों के दर्शन और अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। देर शाम कस्बे के कब्रिस्तान में पिता-पुत्र को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान मितौली, नीमगांव और सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। 20 साल पहले मितौली आकर बस गए थे अख्तर खां बताया जाता है कि अख्तर खाँ उर्फ छोटे मूल रूप से सीतापुर जिले के इमलिया थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के निवासी थे। करीब 20 वर्ष पूर्व वे अपने बेटे मैसर खाँ के साथ मितौली आ गए थे और तभी से परिवार के साथ यहीं रहकर कबाड़ की दुकान चला रहे थे। पुरानी रंजिश में हुई दोहरी हत्या पुलिस जांच में सामने आया है कि इस दोहरे हत्याकांड की जड़ें पुरानी रंजिश से जुड़ी हैं। हरगांव क्षेत्र में वर्ष 2011 में ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई थी, जिसमें अख्तर खाँ, मैसर खाँ और रूबी आरोपी बनाए गए थे। इसके बाद वर्ष 2020 में ठाकुर प्रसाद के बेटे संतोष की भी हत्या कर दी गई थी, जिसमें भी अख्तर खाँ और मैसर खाँ आरोपी थे। पुलिस का मानना है कि इसी आपसी रंजिश और बदले की भावना में वारदात को अंजाम दिया गया। मेड़ काटने के विवाद से भड़की चिंगारी जानकारी के अनुसार गुरुवार को फत्तेपुर गांव में मेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को अख्तर खाँ, उनका बेटा मैसर खाँ और रामू एसडीएम कोर्ट से जमानत कराकर गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुँचते ही दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि रामू ने पहले बांके से हमला किया और फिर अख्तर खाँ के सिर में सटाकर गोली मार दी, जिससे उनका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। इसके बाद भाग रहे मैसर खाँ को करीब 20 मीटर तक दौड़ाकर गोली मार दी गई। पंचायत घर के पास सुनसान रास्ते पर वारदात यह वारदात फत्तेपुर गांव के पास पंचायत घर के नजदीक, खेतों के बीच बने सुनसान रास्ते पर हुई। सूचना मिलते ही एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह और सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे, धारदार हथियार और एक पत्थर बरामद किया। एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने भी देर रात घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। “दौड़ाकर मेरे बाबा और पापा की हत्या कर दी” मृतक मैसर खाँ के बेटे शमशाद खाँ ने आरोप लगाया कि रामू और उसके हिस्ट्रीशीटर ससुर शिवपूजन सहित करीब 12 लोगों ने रास्ते में घेरकर पहले मारपीट की और फिर दौड़ाकर उसके बाबा और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि उसके बाबा के चेहरे की पहचान तक मुश्किल हो गई है। दो सगे भाई गिरफ्तार घटना के महज पांच घंटे के भीतर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित कई टीमों ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। मृतक मैसर खां के परिवार में पत्नी, दो बेटे और सात माह की एक बेटी है।
https://ift.tt/ZgcOaof
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply