सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। हमलावरों ने पिता पुत्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान पिता छोटे खान 65 वर्ष और उसके पुत्र मैसर खां 45 वर्ष निवासी फतेपुर के रूप में हुई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिता पुत्र को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते कई थानों को पुलिस फोर्स मौके पर है। बताया जाता है कि 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने महज खानापूर्ति कर अपना पलड़ा झाड़ लिया था। जिसके चलते इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था।
https://ift.tt/21odtOT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply