सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में नहर की माइनर फटने से हड़कंप मच गया। नहर कॉलोनी से लेकर बन्नी और रमुवापुर तक के खेतों में पानी भर गया। रविवार सुबह हुई इस घटना से किसानों की खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। अचानक पानी आने से खेत तालाब में बदल गए, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय किसानों के अनुसार, माइनर फटने के बाद तेज बहाव के साथ पानी खेतों में घुस गया। इससे सरसों, गेहूं और अन्य रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान कई घंटों से मोटर पंप लगाकर खेतों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी की अधिक मात्रा के कारण उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द जल निकासी नहीं हुई तो फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी। सूचना मिलने पर शनिवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटान वाली जगहों पर मिट्टी डालकर भराव कराने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य आधा-अधूरा होने के कारण कुछ स्थानों पर दोबारा कटान शुरू हो गया है। फिलहाल माइनर से पानी का बहाव कुछ कम हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है और माइनर किसी भी समय फिर से फट सकती है। माइनर फटने का असर केवल खेतों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि आसपास के कई घरों के सामने भी पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी कठिन हो गई है। ग्रामीणों और प्रभावित किसानों ने प्रशासन से माइनर की स्थायी मरम्मत कराने और उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, सिंचाई विभाग का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और जल्द ही स्थायी समाधान किया जाएगा।
https://ift.tt/yUaBZ42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply