सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में थाने से कुछ दूरी पर दो नाटक कम्पनी के कलाकारों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर खुली सड़क पर लाठी-डंडों से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया। लोग तमाशबीन बने रहे और अपने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाते रहे। जानकारी के अनुसार, नाटक कम्पनी के कलाकार ग्राम नौआ में नौटंकी करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में कस्बे में बैठकर दोनों ने शराब पी, जिसके बाद नाटक में रोल को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक कलाकार ने दूसरे पर लाठियां बरसा दीं। हमले में दूसरा कलाकार जमीन पर गिर गया और खुद को बचाने का प्रयास करता रहा। घटना में पीड़ित की पहचान ओमप्रकाश गौतम पुत्र धनीराम निवासी नौआ महमूदपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे पक्ष की पहचान नसरुद्धीन पुत्र बागडूबाज के रूप में की गई है। दोनों ही नाटक कम्पनी से जुड़े हुए हैं। यह विवाद अचानक मारपीट में बदल गया, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि पूरी घटना थाने के बाहर होती रही और मौके पर कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक श्यामू कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rj08fhE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply