DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीतापुर में नव वर्ष पर घना कोहरा छाया:तापमान गिरा, AQI 345 पहुंचा, वाहनों की रफ्तार धीमी हुई

नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही सीतापुर जनपद में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार सुबह जिले भर में घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात से चल रही शीतलहर और तेज हवाओं के चलते ठंड और गलन में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया। कोहरे का असर इतना ज्यादा रहा कि सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी महज 10 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं कुछ चालक सुरक्षित स्थानों पर वाहन खड़े कर कोहरा छंटने का इंतजार करते दिखे। शीतलहर के प्रभाव से आम लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए लोग सड़कों पर दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। वहीं, खराब मौसम के साथ-साथ वायु प्रदूषण ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे और ठंड को देखते हुए प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर हाईवे पर चलने वाले वाहनों को फॉग लाइट और धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कोहरा और शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे ठंड से राहत के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं।


https://ift.tt/kyZ3mCe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *