सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में नजूल की जमीन पर बने एक गेस्ट हाउस के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। तहसील प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने हफ़्सा गेस्ट हाउस पर कार्रवाई कर अवैध कब्जे को हटाया। यह गेस्ट हाउस करीब 3 बीघा नजूल की जमीन पर बना हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उक्त भूमि पर करीब 10 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद तहसील प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। बुधवार को तहसीलदार अतुल सेन सिंह और कानूनगो अवधेश पांडे के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर की मदद से गेस्ट हाउस के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया। बताया गया कि इससे पहले हाईटेंशन लाइन गुजरने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दो दिनों के लिए रोक दी गई थी। सुरक्षा मानकों और तकनीकी कारणों के चलते प्रशासन ने बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर स्थिति को सुरक्षित किया। जिसके बाद बची हुई जमीन पर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो। कार्रवाई के समय मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटा जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि, कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई। तहसीलदार अतुल सेन सिंह ने बताया कि नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
https://ift.tt/8S1OHhd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply