सीतापुर में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बेखौफ तीन हमलावरों ने डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद चौराहे की बताई जा रही है। यहां रहने वाले राहुल यादव (25) महमूदाबाद चौराहे पर काव्या डेयरी के नाम से दुकान चलाते थे। शनिवार रात करीब 12 बजे राहुल रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचे, पहले से घात लगाए हमलावर महेश, मटरू और बख्शी तालाब निवासी अभिषेक ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने बेहद नजदीक से राहुल के सिर में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से राहुल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिधौली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह राहुल यादव ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव व इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलने पर सिधौली कोतवाली पुलिस के साथ ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/msOigFA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply