सीतापुर में कोतवाली सिधौली क्षेत्र में सोमवार सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां भंडिया मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीएम गोंडा जिले से आलू लेने के लिए बरेली की ओर जा रही थी। वाहन सिधौली थाना क्षेत्र के भंडिया मार्ग पर पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर ड्राइवर को झपकी आने के कारण चालक वाहन को संभाल नहीं सका, जिससे डीसीएम खाई में जा पलटी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक गंगाराम निवासी करनैलगंज जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह वाहन का असंतुलित होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीसीएम को क्रेन की मदद से खाई से निकलवाकर कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी हैं।
https://ift.tt/zKtH9Jn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply