सीतापुर में शनिवार शाम ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हरगांव थाना क्षेत्र में मेवारामनगर पुल से मेंहदीपुरवा मार्ग पर पुसुपुरवा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब किसान गन्ना बेचकर घर लौट रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान दिनेश यादव पुत्र बनवारी लाल यादव, निवासी कैमहरा, थाना तालगांव के रूप में हुई है। बताया गया कि दिनेश यादव हरगांव चीनी मिल में अपना गन्ना बेचने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में पुसुपुरवा मोड़ के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। संतुलन बिगड़ने के कारण दिनेश ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़े। दुर्भाग्यवश गिरते ही ट्रैक्टर की ट्रॉली दिनेश के ऊपर से गुजर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि दिनेश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर रोककर घबरा गया और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही हरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश यादव परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे और उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
https://ift.tt/dio0j3Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply