सीतापुर के बिसवा कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। यहां गुरुवार देर शाम मधवापुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे में पति के सामने पत्नी की जान चली गई, जिससे वह बदहवास हो गया। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान रूबी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी तेजी निवासी गणेशपुर, थाना बिसवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रूबी अपने पति के साथ साइकिल से बाजार आई थी। बाजार में वह चप्पल खरीदने के लिए सड़क किनारे रुकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी रूबी को कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही ट्रैक्टर महिला को रौंद चुका था। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल रूबी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिसवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पति का रो-रोकर बुरा हाल है। बिसवा कोतवाली प्रभारी मुकुल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4Ig2Zca
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply