सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने चचेरे भाई के साथ शादी के कपड़े लेकर घर लौट रहा था। हादसे में चचेरा भाई घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बड़ागांव निवासी 35 वर्षीय श्याम किशोर बंसल अपने चचेरे भाई अमरेंद्र बंसल (24) के साथ सीतापुर से कपड़े लेकर बाइक से घर जा रहे थे। महोली-हरगांव रोड पर भिरिया पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को साइड मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
देखिए खबर से जुड़ी दो तस्वीरें… इसी दौरान पीछे से आ रही ईंटों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया श्याम किशोर बंसल के सिर पर चढ़ गया। श्याम किशोर ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट टूट गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे अमरेंद्र बंसल भी घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने श्याम किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अमरेंद्र बंसल ने बताया कि अगले सप्ताह रिश्तेदारी में विवाह था, जिसके लिए वे कपड़े लेने सीतापुर गए थे। श्याम किशोर की मृत्यु के बाद परिवार में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।
https://ift.tt/YjWo5ZA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply