सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के कुर्सी गाँव में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक मिहीलाल अपने गाँव के मुन्नीलाल को टीबी की दवा दिलाने के लिए गोंदलामऊ जा रहे थे। यह हादसा कुर्सी स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, एक ढाल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूर टेंट का सामान लाद रहे थे। ढाल पर होने के कारण ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ गया। सामने से आ रहे मिहीलाल अपनी मोटरसाइकिल के साथ ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में मिहीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ बैठे मुन्नीलाल बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से मिहीलाल को तुरंत सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/S3kvCt6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply