सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 5 बजे हुई ट्रक चालक और खलासी से हुई लूट मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 पर स्थित टोल प्लाजा इटौंजा से लेकर घटनास्थल तक करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बाइक सवार दो बदमाशों पर सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक से लूटपाट का आरोप लगा था। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात ट्रक का टायर पंचर होने से अटरिया थाना क्षेत्र में मऊ जिला निवासी ट्रक चालक श्याम सुंदर गुप्ता सड़क किनारे ही ट्रक को लगाकर खलासी के साथ सो गए। बताया था कि ट्रक कश्मीर से सेब लादकर मऊ जा रहा था। आरोप है कि देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने 35 हजार की नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद ट्रक चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि 24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
https://ift.tt/FRUu0ay
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply