सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सरेराह स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महोली–बड़ागांव रोड पर बंजरिया भट्ठे के पास बाइक सवार बदमाश ने एक महिला के कान से कुंडल नोच लिया, जिससे महिला का कान फट गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित महिला की पहचान सुनीता देवी पत्नी कौशल, निवासी मझिगवां, जनपद लखीमपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि सुनीता देवी अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार बदमाश तेजी से आया और चलते वाहन से ही महिला के कान पर झपट्टा मारकर कुंडल नोच लिया। अचानक हुई इस घटना से महिला संतुलन खो बैठी और दर्द से चीख पड़ी। कुंडल नोचने के दौरान महिला का कान बुरी तरह फट गया, जिससे खून बहने लगा। पति ने बाइक रोककर तत्काल महिला को संभाला और आसपास के लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच-पड़ताल की, लेकिन देर शाम तक बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी छिटपुट घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस गश्त की कमी के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। वहीं, पीड़ित परिवार ने बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/ITcPy8N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply