सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा हरदोई–सीतापुर रोड पर कटेहरी पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिघौली निवासी राम जीवन उर्फ़ राम निवास पुत्र मेवा लाल (25) और दीपक कुमार पुत्र गंगाराम (24) मोटरसाइकिल से अटवा बाजार से वापस घर जा रहे थे। शुक्रवार रात जब दोनों युवक बाजार से लौट रहे थे, तभी मिश्रिख की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राम जीवन उर्फ राम निवास ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मिश्रिख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/3hldv26
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply