सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रामकुंड चौराहे पर रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक दुकान में जा घुसा। दुकान से टकराने के बाद ट्रक पलट गया। जिससे आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि ट्रक का एक्सेल टूटने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रक के पलटते ही दुकान के बाहर खड़ी एक पैशन प्रो बाइक उसके नीचे दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि पास में खड़ी एक स्कूटी भी बुरी तरह टूट गई। हादसे में दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान के अंदर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था और सड़क पर भी ज्यादा भीड़ नहीं थी। यदि यह हादसा कुछ देर पहले होता तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग सहम गए। सूचना मिलते ही महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पलटे हुए ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रामकुंड चौराहे पर देर रात तक लोगों की भीड़ बनी रही।
https://ift.tt/p7KTNlC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply