हरदोई–सीतापुर मार्ग पर स्थित कस्बा रामकोट में अक्टूबर माह से चल रहे सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। निर्माण कार्य में देरी के कारण राहगीरों, स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों को लगातार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार सुबह तहसीलदार अतुल सेन सिंह मौके पर पहुंचे और सीसी रोड व नाला निर्माण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण आरसीसी रोड और नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर मजिस्ट्रेट ने संबंधित स्थानों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त निर्देश देते हुए तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा। मजिस्ट्रेट अतुल सेन सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध को हटवाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सड़क व नाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मजिस्ट्रेट को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही अतिक्रमण हटा लेंगे, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके और आमजन को राहत मिल सके। वहीं, इसी क्रम में तहसीलदार अतुल कुमार सेन भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और निर्माण कार्य की धीमी प्रगति और उसमें आ रही बाधाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने और सभी अवरोधों को शीघ्र दूर करने के सख्त निर्देश दिए। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासनिक सख्ती के बाद अब सीसी रोड और नाला निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा।
https://ift.tt/SEz7vmj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply