DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीतापुर पिता-पुत्र हत्याकांड में दो और हत्यारोपी गिरफ्तार:गोली मारकर किया था मर्डर, हत्या में यूज बांका और खून से सना जैकेट बरामद

सीतापुर में बीती 26 दिसंबर की रात हुए पिता पुत्र के चर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में सहयोगी दो वांछित हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। यह कार्रवाई एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महोली नागेन्द्र चौबे के कुशल नेतृत्व में की गई। सीओ महोली के अनुसार वांछित अभियुक्त सौरभ उर्फ नंगा पुत्र स्व. ठाकुर प्रसाद निवासी ग्राम फत्तेपुर मातिनपुर तथा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त शिवपूजन पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी ग्राम फदिलापुर मजरा ऐलिया को ढोलई खुर्द चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अदद आलाकत्ल बांका, एक प्लास्टिक झोला, खून से सना जैकेट और लोअर बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 की बढ़ोत्तरी की गई है। मालूम हो कि 26 दिसंबर 2025 को ग्राम फत्तेपुर मातिनपुर में अख्तर खान (65) एवं उनके पुत्र मैसर खान (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के दामाद महफूज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया था। इससे पूर्व दो सगे भाई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतकों से उनकी पुरानी रंजिश थी। वर्ष 2011 और 2020 की घटनाओं का बदला लेने की भावना के चलते उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग के बाद बांके और डंडों से भी हमला किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


https://ift.tt/h9StlxQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *