सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने रविवार देर रात करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेन्डी का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने लेबर रूम, एनबीएसयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) कक्ष, मातृ सुरक्षा केंद्र सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। एमओआईसी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सक सुनील द्वारा मातृ सुरक्षा केंद्र सही ढंग से संचालित न करने पर उनका भी एक दिन का वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के आदेश किए गए। इसके अलावा बीपीएम द्वारा रजिस्टर का रख रखाव न रखने पर 15 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी रजिस्टरों की जांच करते हुए संबंधित स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। डॉ. राजागणपति आर. ने नर्स ड्यूटी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर को देखते हुए पाया कि ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी का ड्यूटी चार्ट स्पष्ट रूप से चस्पा किया जाए, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और समुचित उपचार उपलब्ध हो। इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/I8p7mJn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply