सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए पिता–पुत्र की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है। दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने वारदात के महज पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस प्रशासन पर भी त्वरित कार्रवाई का दबाव था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं। इनमें थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम और लोकल इंटेलिजेंस को भी लगाया गया था। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में टामू सहित दो भाई शामिल हैं। इस मामले में मृतक अख्तर खां के ससुर महफूज आलम की तहरीर पर कुल छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में चार सगे भाइयों समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश और पुराने हत्याकांड की बात सामने आ रही है। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/pJo3V6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply