सीतापुर। अयोध्या राममंदिर पर 25 नवम्बर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सीतापुर जिले में बड़े पैमाने पर भारी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हल्के तथा भारी दोनों तरह के वाहनों के संचालन पर अस्थायी प्रतिबंध के साथ वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं। यह डायवर्जन 23 नवंबर की शाम 6 बजे से भारी वाहनों पर तथा 24 नवंबर की शाम 6 बजे से हल्के और भारी सभी वाहनों पर लागू हो जाएगा। जारी व्यवस्था 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। जिले की चार मुख्य सीमाओं जिसमें महोली, सिधौली, महमूदाबाद और लखनऊ बॉर्डर पर डायवर्जन लागू किया गया है। इन मार्गों पर तैनात पुलिस बल वाहनों को निर्धारित वैकल्पिक रास्तों की ओर डायवर्ट करेगा। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि सीतापुर-लखनऊ मार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाले वाहन अब सीधे अयोध्या नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहन महोली, काजी कमालपुर मार्ग से बिसवा होते हुए चहलारी घाट के रास्ते गोंडा-बहराइच की ओर भेजे जाएंगे। इसी प्रकार सिधौली क्षेत्र से आने वाले वाहनों को भी बिसवा-चहलारी घाट के वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना होगा। महमूदाबाद, बाराबंकी और नजदीकी जिलों से आने-जाने वाले वाहनों को भी चहलारी घाट से होकर आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था भारी भीड़, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और संभावित ट्रैफिक जाम से बचाव को देखते हुए लागू की गई है। डायवर्जन लागू कराने के लिए महोली, सिधौली, बिसवा और महमूदाबाद थानों की पुलिस फोर्स को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार मार्गों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी यात्री को अनावश्यक असुविधा न हो। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त समय का अनुमान लगाते हुए यात्रा करें।
https://ift.tt/Mbwulxo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply