कन्नौज में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का इस्लामिक शिक्षा देने के मामले का एसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की जांच ट्रैफिक सीओ को सौंपी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खां के द्वारा ठठिया के आदर्श इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को इस्लामिक शिक्षा देने का मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी बिनोद कुमार ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने ट्रैफिक सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी को जांच सौंपी है। बताया गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी। ये था मामला ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खां दो दिन पहले ठठिया कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज में ट्रैफिक रूल्स के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने वाले एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए वह इस्लामिक शिक्षा देने लग गए। लड़कियों की सुरक्षा के प्रयास का क्रेडिट मोहम्मद साहब को देने लग गए। जिसका वीडियो सामने आते ही हिन्दू वादी लोग भड़क गए और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर विरोध करना शुरू कर दिया। मामला सुर्खियों में आया तो एसपी ने उनकी जांच के आदेश दे दिए। इस तरह के वीडियो करते अपलोड ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खां के द्वारा हर दिन कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किए जाते हैं। जिसमें वह कभी ट्रैफिक रूल्स के बारे में लोगों को बता रहे होते हैं तो कभी वाहन चेकिंग करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं। कभी लोग उनसे मिलकर पैर छूते हैं तो कभी उनको सड़क पर खड़े होकर गिफ्ट देते हैं, जिसे वह खुशी-खुशी लेते भी हैं और उसके वीडियो भी अपलोड करते हैं। लोगों का कहना है कि गिफ्ट लेने वाले वीडियो से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
https://ift.tt/y8ZOdif
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply